खरीफ विपड़न वर्ष 2025 को धान खरीदी की तैयारी को लेकर अधिकारीयों का प्रशिक्षण

खरीफ विपड़न वर्ष 2025 को  धान खरीदी की तैयारी को  लेकर अधिकारीयों का प्रशिक्षण

मुगेली, 29 अक्टूबर 2025

 राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर  कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में धान खरीदी कार्य को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों एवं ट्रस्टेड पर्सन का प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत सभाकक्ष, मुंगेली में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान जिला खाद्य अधिकारी  एच.के. डड़सेना ने उपस्थित अधिकारियों को धान उपार्जन से संबंधित 29 बिंदुओं पर प्रारंभिक तैयारी, रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण, एवं साप्ताहिक मोबाइल एप के माध्यम से रैंडम आधार पर भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि धान खरीदी अवधि के दौरान प्रत्येक उपार्जन केन्द्र की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

 दड़सेना ने बताया कि धान खरीदी के दौरान किसानों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण किसी कारणवश न हो पाने की स्थिति में सुचारू प्रक्रिया बनाए रखने हेतु सभी उपार्जन केन्द्रों में ट्रस्टेड पर्सन नियुक्त किए गए हैं। प्रशिक्षण सत्र में सभी ट्रस्टेड पर्सन के मोबाइल में आवश्यक मोबाइल एप इंस्टॉल कराते हुए उनके संचालन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments