जिला राज्योत्सव शुभारंभ पर विधायक, कलेक्टर व एसपी के साथ स्टालों का निरीक्षण कर रहे पूर्व जिलाध्यक्ष का जेब कटा
मुंगेली/ जिला स्तरीय राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक पुन्नूलाल मोहले,कलेक्टर कुन्दनकुमार, एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय के साथ स्टालों का निरीक्षण कर रहे जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक का जेब कट गया।
राज्य स्तरीय राज्योत्सव के बाद जिला स्तरीय राज्योत्सव का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले ने रविवार रात 8 बजे किया। इस दौरान विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर कुन्दनकुमार, एसपी भोजराम पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय,जनपद अध्यक्ष रामकमल सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी के साथ तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्टालों का निरीक्षण कर रहे जिला भाजपा अध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश पाठक का जेब से शातिर जेबकतरे ने पुलिस की अगल बगल आगे पीछे मौजूदगी के बीच पर्स पार कर दिया। शैलेश पाठक ने सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन देते हुए बताया कि स्टालों के निरीक्षण के दौरान ही जेब से उनका पर्स पार हो गया। पर्स में भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कार्ड,पेन कार्ड व आधार कार्ड तथा नगद 7 हजार रुपए थे। सुरक्षा के बीच पर्स पार हो गया तो ऐसे में आम नागरिकों को सावधानी बरतते हुए हमेशा चौकन्ना रहने की आवश्यकता है।
0 Comments