Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर में नहीं थम रहे स्टंटबाज, पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, सड़क पर रफ्तार, स्टंट और बर्थडे सेलिब्रेशन से बिगड़ रही व्यवस्था — फिर दो युवक गिरफ्तार

बिलासपुर में नहीं थम रहे स्टंटबाज, पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी, सड़क पर रफ्तार, स्टंट और बर्थडे सेलिब्रेशन से बिगड़ रही व्यवस्था — फिर दो युवक गिरफ्तार


दुलाल मुखर्जी | POWER NEWS 24 BHARAT 

बिलासपुर। बिलासपुर की सड़कों पर स्टंटबाजों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस की लगातार सख्त कार्रवाई के बावजूद युवा अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे।

थाना सिरगिटटी पुलिस ने ऐसी ही एक खतरनाक हरकत करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है —

1. उज्जवल कौशिक, उम्र 19 वर्ष, निवासी तिफरा

2. निलेश वर्मा उर्फ रॉकी, उम्र 19 वर्ष, निवासी तिफरा

थाना सिरगिटटी को सूचना मिली कि उज्जवल कौशिक काले रंग की खुली जीप (क्रमांक OR 14 N 9559) के बोनट पर बैठकर तिफरा ओवरब्रिज क्षेत्र में खतरनाक स्टंट कर रहा था। इसी दौरान उसका साथी निलेश उर्फ रॉकी वर्मा पीछे बैठकर मोबाइल से इस स्टंट का वीडियो बना रहा था।


यह कृत्य न केवल आरोपियों की जान के लिए बल्कि राहगीरों और अन्य वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा था।

पुलिस ने सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ धारा 281, 3(5) BNS एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। साथ ही दोनों पर पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है और उन्हें माननीय सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

पुलिस की सख्ती, लेकिन नहीं रुक रहे स्टंटबाज

बिलासपुर पुलिस पिछले कई महीनों से सड़कों पर स्टंट, तेज रफ्तार और बर्थडे सेलिब्रेशन के नाम पर की जा रही खतरनाक हरकतों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

अब तक 70 से अधिक वाहन जब्त किए जा चुके हैं, 100 से अधिक युवाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुए हैं और कई स्टंट वीडियो बनाने वालों पर भी केस दर्ज किए गए हैं।



फिर भी इस तरह की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। सवाल उठता है —

क्या ऐसे युवकों को अब पुलिस का डर नहीं रहा?

क्या कानूनी कार्रवाई भी इन्हें सबक नहीं सिखा पा रही है?

सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के लालच में ये स्टंटबाज अपनी और दूसरों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।

बिलासपुर पुलिस ने पुनः स्पष्ट किया है कि जिले में सड़क पर स्टंट, रफ्तारबाजी या बर्थडे पार्टी के नाम पर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।

साथ ही नागरिकों से अपील की गई है कि वे ऐसे कृत्यों से दूर रहें और यदि कहीं भी इस तरह की हरकतें दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

बिलासपुर पुलिस की सख्ती सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

लेकिन यह भी स्पष्ट है कि जब तक समाज, अभिभावक और युवा स्वयं जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे, तब तक सड़कों पर स्टंटबाजी जैसी हरकतें रुकना मुश्किल है। 

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢