सकरी पुलिस का एक्शन मोड वारंटी मामले में सकरी पुलिस की दबिश, आठ आरोपी चढ़े हत्थे
सकरी बिलासपुर छत्तीसगढ़ 05 नवंबर 2025
सकरी थाना पुलिस ने मारपीट के एक पुराने मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपी हैं — रूपेश जांगड़े पिता राधे श्याम जांगड़े उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 04 काठा टोनी सकरी परमेश्वर वस्त्रकार पिता विदेशी वस्त्रकार उम्र 25 वर्ष निवासी नवागांव कैलाश श्रीवास पिता राम प्रसाद श्रीवास उम्र 45 वर्ष निवासी घुरू सकरी रोशन श्रीवास पिता कैलाश श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी घुरू सकरी बिलासपुर रोहित श्रीवास पिता कैलाश श्रीवास उम्र 22 वर्ष निवासी घुरू सकरी बिलासपुर दिनेश लहरें पिता राम कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी परसादा सकरी बिलासपुर आरती बघेल पिता स्वर्गीय हरि सिंह जटवार उम्र 27 वर्ष निवासी आनंद नगर उश्लापुर सकरी रजनी जटवार पिता हरि सिंह जटवार उम्र 40 वर्ष निवासी आनंद नगर उश्लापुर सकरी जानकारी के अनुसार ये सभी आरोपी मारपीट के वारंटी मामले में वांछित थे। थाना सकरी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सकरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
0 Comments