आक्रोशित पत्रकारों ने रणधीर वर्मा चौक पर कतरास एवं राजगंज थाना प्रभारी का पुतला फूंका

आक्रोशित पत्रकारों ने रणधीर वर्मा चौक पर कतरास एवं राजगंज थाना प्रभारी का पुतला फूंका

पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला, पुलिस की लापरवाह कार्यशैली से सीएम को अवगत कराया 

धनबाद झारखंड: पत्रकार निकेश पांडेय पर जानलेवा हमला करने एवं अपहरण करने की कोशिश करने वाले आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर पत्रकारों के चरणबद्ध आन्दोलन नीति के तहत तीसरे चरण मे पत्रकारों ने रणधीर बर्मा चौक पर एक दिवसीय धारणा दिया। इस दौरान पत्रकारों ने धरना को संबोधित करते हुए जिला पुलिस से अपराधियों को अबिलम्ब गिरफतार करने की चेतावनी दिया। पत्रकारों ने कहा कि यदि जल्द ही आरोपी को पुलिस हिरासत मे नही लेती है तो आन्दोलन को और भी धारधार बनाया जायेगा। प्रेस क्लब धनबाद के महासचिव अजय प्रसाद ने कहा कि कतरास तथा राजगंज पुलिस का सह प्राप्त होने के कारण आरोपी खुलेआम घुम रहा है। पुलिस कि छत्रछाया के कारण आरोपी का हिम्मत इस कदर बढा हुआ है कि आरोपी खुलेआम पत्रकारों को चुनौती दे रहा है। कहा कि आरोपी उज्जवल दे पुर्व से ही अवैध धंधे के कार्य मे लिप्त रहे है। पहले अवैध रूप से बालु उठाव और अब कोयला की तस्करी मे लिप्त है। जिसमे कतरास तथा राजगंज पुलिस कि हिस्सेदारी है। प्रेस क्लब कतरास के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान ने धरना को संबोधित करते हुऐ कहा कि पत्रकार का काम कलम चलाना है। जिसके माध्यम से वे अपने समाजिक दायित्‍व को निभाने का काम करते है। मगर आज वही पत्रकार न्याय के लिए आन्दोलन कर रहे है .इससे बडी शर्मनाक बात  शासन प्रशासन के लिए क्या हो सकता है। कहा कि हम लोगो ने अब ठान लिया है कि जबतक आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नही की जाती है यह चरणबद्ध आन्दोलन अनवरत जारी रहेगा। श्री पासवान ने वरीय पुलिस अधिक्षक से मॉग किया कि कतरास तथा राजगंज थानेदार का मोबाइल कॉल की जॉच कराया जाए .अपराधियों के साथ इनकी गठजोड की सारी कहानी खुलकर सामने जायेगी .कार्यक्रम के अंत मे पत्रकारों ने कतरास तथा राजगंज थानेदार का पुतुलादहन किया. 

पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला पूरे मामले की जानकारी दी

इधर पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री आवास जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की तथा पत्रकार निकेश पांडे के साथ हुए घटना की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। पत्रकारों ने बताया कि किस प्रकार कतरास थाना एवं राजगंज थाना के द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। पत्रकार पर हमला करने एवं पत्रकार को अपहरण करने की कोशिश करने वाले अपराधी को बचाने का किया जा रहा है। अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से पत्रकारों में पूरा रोष व्याप्त है। जिसके कारण पत्रकार अब आंदोलन हो गए हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया है। जल्द ही कुछ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। प्रतिनिधिमंडल में अरबिन्द सिन्हा एवं विश्वजीत राजगढ़िया शामिल थे।

पत्रकारों या प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त तथा एसएसपी से किया भेट

कार्यक्रम समाप्ति के बाद पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल ने धनबाद प्रेस क्लब के महासचिव अजय प्रसाद तथा कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इन्द्रजीत पासवान के नेतृत्व मे जिले के उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधीक्षक से भेट किया। अधिकारियों से मिलने गये प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार हमलाकॉड के आरोपी उज्वल दे तथा अन्य की अविलम्ब गिरफ्तार करने की मॉग किया। पत्रकारों ने कहा कि अब तक आरोपी को कतरास पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नही किये जाने से पत्रकार के साथ आम जनमानस मे आक्रोश व्याप्त हो रहा है .उपायुक्त तथा वरीय पुलिस अधिक्षक ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वश्त करते हुए कहा कि जल्द ही आरोपी सलाखो के पीछे होगा .पत्रकार निर्भिक होकर अपना काम करे .प्रतिनिधि मंडल मे कतरास प्रेस क्लब के महासचिव बिनय बर्मा, उपाध्यक्ष सोहन बिशवकर्मा ,पुर्व महासचिव बिनोद रजत ,सुधीर सिंह ,मो राजा आदि अन्य शामिल थे। 

Post a Comment

0 Comments