जब बड़े अखबारों के संपादकों ने मुंह फेरा, तब यू- ट्यूबर्स, पोर्टल और मामूली पत्रकार डटे रहे – कोयला तस्करों और भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के आगे झुके नही। कतरास के जांबाज पत्रकारों को सलाम

जब बड़े अखबारों के संपादकों ने मुंह फेरा, तब यू- ट्यूबर्स, पोर्टल और मामूली पत्रकार डटे रहे – कोयला तस्करों और भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के आगे झुके नही। कतरास के जांबाज पत्रकारों को सलाम

धनबाद झारखंड| 1 फरवरी 2025 धनबाद में कोयला तस्करों और भ्रष्ट पुलिस प्रशासन के खिलाफ लड़ाई में जहां बड़े अखबारों के संपादक खामोश रहे, वहीं कतरास के छोटे यूट्यूबर्स और स्थानीय पत्रकारों ने अपनी आवाज बुलंद रखी। उनकी हिम्मत और संघर्ष का ही नतीजा रहा कि कोयला तस्कर उज्जवल डे को आखिरकार अदालत में आत्मसमर्पण करना पड़ा।

पत्रकार निकेश पांडेय पर हमले के बाद भड़का आक्रोश


विदित हो कि इस मामले में इतने बड़े पैमाने पर आंदोलन हुआ राजगंज थाना प्रभारी एवं कतरास थाना प्रभारी का पुतला दहन जिला मुख्यालय के समीप परन्तु किसी भी बड़े अखबारों में यह आंदोलन को स्थान नहीं दिया गया 

आखिर जनता को क्या खबर परोस रहे है बड़े अखबार....???

घटना का वीडियो....7


22 जनवरी को दिनदहाड़े कतरास के यूट्यूबर और पत्रकार निकेश पांडेय पर कोयला तस्कर उज्जवल डे ने हमला किया, उनकी गाड़ी तोड़ दी और अपहरण की कोशिश की। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि धनबाद के बड़े अखबारों ने इस खबर को जगह नहीं दी।

इसके विरोध में 31 जनवरी को स्थानीय पत्रकारों और संगठनों ने रणधीर वर्मा चौक पर कतरास और राजगंज थाना प्रभारियों का पुतला फूंका, प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा।

आंदोलन के दबाव में तस्कर ने किया आत्मसमर्पण

लगातार बढ़ते दबाव और पत्रकारों के संघर्ष के चलते कोयला तस्कर उज्जवल डे को 1 फरवरी को अदालत में आत्मसमर्पण करना पड़ा। इस सफलता के बाद कतरास प्रेस क्लब में जश्न मनाया गया, जहां पत्रकारों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी जीत की खुशी साझा की।

थाना प्रभारियों के निलंबन की मांग

कतरास प्रेस क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने कहा, "यह जीत हर उस व्यक्ति की है जो सच के लिए लड़ता है। लेकिन यह लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। हम कतरास थाना प्रभारी असीत कुमार सिंह और राजगंज थाना प्रभारी अलीसा अग्रवाल के निलंबन की मांग जारी रखेंगे, जिन्होंने अपराधी को खुला संरक्षण दिया।"

संघर्ष में साथ देने वालों को धन्यवाद

कतरास प्रेस क्लब ने धनबाद प्रेस क्लब, झरिया प्रेस क्लब, भाजपा कतरास मंडल, कांग्रेस कमिटी, झामुमो, जागो संगठन, हिन्दुस्तानी नागरिक गण, कतरास नागरिक समिति, जोगता नागरिक समिति समेत अन्य संगठनों का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर पत्रकार सुमन सिंह, सुधीर सिंह, संगठन सचिव मुन्ना यादव, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राम पांडेय, जितेंद्र जितू, अरविंद सिन्हा, मो. कलाम, सूर्यदेव माझी, दुलाल रजवार, अविनाश मिश्रा, मो. राजा, रौशन हजारी, कुमार अजय और सुभाष ग्याली समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

छोटे पत्रकारों की बड़ी जीत, लेकिन संघर्ष जारी

इस पूरे घटनाक्रम ने साबित कर दिया कि जब बड़े अखबार डरकर खामोश हो जाते हैं, तब भी सच्चाई के लिए लड़ने वाले पत्रकार अपनी आवाज बुलंद रखते हैं। उज्जवल डे का आत्मसमर्पण सिर्फ एक शुरुआत है, लेकिन इस संघर्ष का अगला कदम भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों को उनके पद से हटवाना होगा, ताकि भविष्य में सच्चाई को दबाने की कोई कोशिश न हो सके।


Post a Comment

0 Comments