कतरास: 04-04-2025
सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में नया सत्र 2025-26 के आगाज में 2 हजार से अधिक बच्चों के साथ बहुत ही धूमधाम से ओरीएन्टेशन डे मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में दिल्ली पब्लिक स्कूल धनबाद के प्रिंसीपल डाॅ० सरिता सिन्हा शामिल हुए। डॉ सरिता सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। श्रीमती डॉ सिन्हा ने कहा कि सर्वमंगला पब्लिक स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का बहुत बड़ा स्रोत है जो बहुत ही कम शुल्क में बेहतर शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। यह सर्वमंगला पब्लिक स्कूल की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। यहां के बच्चे धनबाद के बड़े स्कूलों के बच्चों से भी आगे बढ़ रहें हैं। भविष्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल की तरह ऊंचाईयों को छू लेंगे।
कार्यक्रम में निर्देशक डाॅ० सर्वमंगला प्रसाद, प्राचार्य डाॅ० प्रभा सक्सेना, डाॅ हरदेव प्रसाद, कल्याणी नायर , बिन्दु कुमारी, मृत्युंजय मंडल, जितेन्द्र कुमार, विकास कुमार, किसने कुमार धनेश्वर महतो, राकेश महतो, अजीत कुमार, गोविंद कुमार, राजूकूमार, शशिलता कुमारी, दीपिका कुमारी, संगीता झा, तरुनाई कुमारी, उपेन्द्र कुमार और बच्चे तथा उनके अभिभावक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन हरदेव प्रसाद ने किया।


0 Comments