कतरास: 04-04-2025
बाघमारा प्रखण्ड अंतर्गत एमटी मध्य विद्यालय रामपुर में स्कूल के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार(भदानी जी ) के निधन पर उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु एमटी मध्य विद्यालय रामपुर में शोकसभा का आयोजन किया गया। स्कूल के शिक्षक रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि बीते रविवार को अपने एलआईसी कार्यालय के समीप स्थित निवास स्थान में ही गिर गए थे। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते मे ही उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा व शिक्षण क्षेत्र में स्व० धनंजय सर ने लगभग 29 वर्षों तक इस विद्यालय और इस क्षेत्र में अपनी दी।
सबसे पहले क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, बाघमारा अशोक पाल ने उनकी तस्वीर में श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साथ बिताये कुछ अनुभवों को साझा किया ! मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि सोनु श्रीवास्तव, मुखिया श्रीमती यशोदा देवी, उपमुखिया चंदा देवी, एसएमसी अध्यक्ष श्री अमित सरकार, प्र प्र अ श्री संजीव प्रसाद समेत बाघमारा कतरास के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक विनयरंजन तिवारी, राकेश कुमार मुरली, मदनमोहन महतो, श्रवण कुमार, मदन सिंह, गोवर्धन राय, रजनी मैम, राजकुमार ठाकुर, रुपेश महतो, सतीश भदानी, मथुरा रवानी, दूबे जी सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित की ! विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने आगंतुक सभी माननीयों के प्रति आभार व कृतज्ञता प्रकट की !


0 Comments