रामकनाली में अपराधियों का तांडव, कोलकर्मियों पर हमला, कीमती सामान लूटे – मजदूरों में आक्रोश
कतरास/रामकनाली: अरबिंद सिन्हा की खास रिपोर्ट
धनबाद जिले के कतरास अंतर्गत रामकनाली ओपी क्षेत्र में शुक्रवार की रात अपराधियों का तांडव देखने को मिला। हथियारों से लैस करीब 20-25 नकाबपोश अपराधियों ने रामकनाली कोलियरी में काम कर रहे कोल कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में करीब 9 कोल कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई अन्य कर्मियों को हल्की चोटें आई हैं।
मजदूर नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा ने बताया कि रामकनाली कोलियरी के 3 सीम गेट के पास रात करीब 1 बजे अपराधी चोरी के इरादे से पहुंचे थे। लोहा, केबल और अन्य कीमती सामान चुराने आए अपराधियों ने जब कोल कर्मियों ने विरोध किया तो उन्हें बुरी तरह पीटा गया। मारपीट के साथ-साथ कर्मियों से मोबाइल, बरसाती और अन्य निजी सामान भी लूट लिए गए।
वीडियो यहां देखे किसने क्या कहा ...
मजदूरों में आक्रोश, प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी
घटना के बाद कोल कर्मियों में भारी आक्रोश देखा गया। मजदूरों ने BCCL प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और अपनी सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई। कर्मियों का कहना है कि रोजाना चोरी की घटनाएं हो रही हैं, पुलिस को सूचित करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। रामकनाली ओपी महज कुछ कदम की दूरी पर है, लेकिन अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि वे खुलेआम गश्त करते हैं और कोल कर्मियों को डराते-धमकाते हैं।
निहत्थे कोल कर्मी निभा रहे सुरक्षा गार्ड की भूमिका!
रामकनाली कोलियरी के एसीएम नागदेव प्रसाद ने भी माना कि मौके पर कोई सीआईएसएफ सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है। उन्होंने कहा, “रात के समय कोल कर्मी ही सुरक्षा गार्ड की भूमिका निभा रहे हैं, जो पूरी तरह से निहत्थे हैं। यह बेहद चिंता की बात है।” उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रबंधन इस विषय पर गंभीरता से विचार कर रहा है और जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।
पुलिस का दावा – सजग हैं, जल्द होगी कार्रवाई
रामकनाली ओपी प्रभारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह से सजग है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
घायल कर्मियों में ये शामिल हैं:
सुबोध बरनवाल, मोहन रविदास, सुरेश पासवान, जग्गू बाउरी, सुधीर सिंह, जवाहर चौहान, बालेश्वर कुमार, फुलेशर दास, सरजू मांझी, बीरेंद्र कुमार, हुलेशर दास सहित कई अन्य कोल कर्मियों के साथ अपराधियों ने मारपीट की है।
संयुक्त मोर्चा यूनियन भी सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही संयुक्त मोर्चा यूनियन के नेता राजेन्द्र प्रसाद राजा, राजेश मंडल, राजू सिंह, राजेश सिंह, सरोज उपाध्याय, गोवर्द्धन महतो, भुवन गोप, ललन यादव आदि मौके पर पहुंचे और मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की।


Post a Comment
0 Comments