Type Here to Get Search Results !

बिजली दरों में चौथी बार बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हमला — कहा, “जनता की जेब पर भाजपा सरकार ने डाला डाका”

बिजली दरों में चौथी बार बढ़ोतरी पर कांग्रेस का हमला — कहा, “जनता की जेब पर भाजपा सरकार ने डाला डाका”


बिलासपुर, 16 जुलाई 2025।

बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा सरकार द्वारा पिछले डेढ़ साल में बिजली दरों में चौथी बार की गई बढ़ोतरी को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया गया।

प्रेस वार्ता को शहर जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर अध्यक्ष श्री विजय पाण्डेय और ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विजय केसरवानी ने संयुक्त रूप से संबोधित किया।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की साय सरकार डेढ़ साल में चार बार बिजली के दाम बढ़ाकर आम जनता की जेब पर डाका डाल रही है।

  • बिजली दरों में यह वृद्धि निम्नानुसार है:
  • घरेलू उपभोक्ताओं पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट
  • गैर-घरेलू उपभोक्ताओं पर 25 पैसे प्रति यूनिट
  • कृषि पंपों पर 50 पैसे प्रति यूनिट की सबसे बड़ी मार

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह वृद्धि किसानों, मजदूरों और गरीब तबके के लिए आर्थिक चोट है, जो पहले से ही खाद, बीज और बिजली कटौती की मार झेल रहे हैं।

15 वर्षों की तुलना: भाजपा बनाम कांग्रेस शासन में बिजली दरों का लेखा-जोखा

शासन काल कुल वृद्धि (₹) प्रतिशत वृद्धि

भाजपा (2003-2018) +3.10 94%

कांग्रेस (2018-2023) +0.02 0.32%

साय सरकार (2023–अब तक) +0.80 13%

श्री विजय पाण्डेय ने कहा,

> “कांग्रेस सरकार ने जब शासन संभाला, तब बिजली घाटे को पाटते हुए 65 लाख उपभोक्ताओं को 3240 करोड़ की सब्सिडी दी, किसानों को 5 HP तक मुफ्त बिजली दी, और BPL परिवारों को 40 यूनिट तक बिजली माफ की। भाजपा ने सत्ता में आते ही इन सभी राहतों पर ताला लगाकर महंगाई का बोझ जनता पर डाल दिया।”

भाजपा पर गंभीर आरोप:

बिजली चोरी और लाइन लॉस का बोझ भी जनता पर

स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर के जरिए नई लूट की तैयारी

सरकारी विभागों और नेताओं के बकाया बिलों की वसूली भी आम उपभोक्ताओं से

श्री विजय केसरवानी ने कहा:

> "कोयला, पानी, जमीन सब हमारा है, फिर भी हमें ही महंगी बिजली क्यों दी जा रही है? भाजपा नेताओं के एसी ठंडे चल रहे हैं, और आम जनता अघोषित बिजली कटौती व महंगे बिलों से त्रस्त है।"

प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान

कांग्रेस नेताओं ने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जल्द ही पूरे प्रदेश में बड़ा जनआंदोलन शुरू करेगी।

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢