Type Here to Get Search Results !

लायंस क्लब कतरास, समर्पण एक नेक पहल एवं एशियन जालान ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन




कतरास: 18-07-2025
शुक्रवार को निचितपुर अस्पताल कतरास बाजार में लायंस क्लब ऑफ कतरास, समर्पण "एक नेक पहल" एवं एशियन जालान ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट डॉक्टर ए के सिंह, लायंस क्लब कतरास के प्रेसिडेंट डॉक्टर वी एन चौधरी, एडमिनिस्ट्रेटर डॉ उमाशंकर सिंह, थाना प्रभारी कतरास असित कुमार सिंह, डॉक्टर रूद्रेश, डॉक्टर स्वतंत्र कुमार, सरिता सिंह, कृष्ण कन्हैया राय, अचिन्तो कुमार बॉस, विष्णु प्रसाद चौरसिया, रितेश कुमार दुबे, डॉक्टर मधुमाला तथा कुमार चंदन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया।
डॉक्टर वी एन चौधरी एवं डॉ उमाशंकर सिंह ने ए के सिंह को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। रक्तवीरों को सम्मानित किया गया। आई एम ए के प्रेसिडेंट ए के सिंह ने कहा कि रक्तदान को सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है। पहले रक्तदान करने से लोग डरते थे लेकिन अब लोगों का डर धीरे-धीरे निकल रहा है और रक्तदान करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। डॉ वी एन चौधरी ने कहा कि रक्तदान करने से जहां दूसरे को नया जीवन मिलता है वहीं रक्तदाता के शरीर मे नए खून का संचार होता है। डॉ उमाशंकर सिंह ने कहा कि एक व्यक्ति जीवन में कई बार रक्तदान कर सकता है। बशर्ते रक्तदान करने के बीच समय का उचित गेपिंग होना चाहिए। 
                   
रक्तदान शिविर में कुल 26 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। जिसमें शिवांगी सिंह, विष्णु प्रसाद चौरसिया, डॉक्टर दिनेश अग्रवाल, संजीव कुमार, थाना प्रभारी आसित कुमार सिंह, राजेश कुमार सिन्हा, परितोष मंडल, डोली कुमारी, संजय कुमार रवानी, विभूति सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अनूप कुमार सिंह, दीपक कुमार शर्मा, रवि कुमार साहू, अरमान काजी, सूर्य प्रकाश चंद्र, दिवाकर तिवारी, छोटू कुमार यादव, रंजीत बाउरी, पंकज कुमार, दिवाकर सिंह, उदय कुमार सहित कई रक्त वीरों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समर्पण एक नेक पहल संस्था के दीपेश कुमार चौहान तथा एशियाई जलान हॉस्पिटल की टीम की ओर से प्रदीप सिंह, सोनू राम, सनोज महतो, रंजनी कुमारी, पुष्पा कुमारी, अजय महतो, अखंड वर्मा सहित लायंस क्लब कतरास के सभी पदाधिकारी गण एवं निचितपुर हॉस्पिटल के सभी कर्मचारी गण का योगदान सराहनीय रहा।

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢