प्रधान कवि श्रीकांत वर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज, बिलासपुर में सपरिवार पहुंचे डॉ. अभिषेक वर्मा

प्रधान कवि श्रीकांत वर्मा की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आज, बिलासपुर में सपरिवार पहुंचे डॉ. अभिषेक वर्मा

बिलासपुर। भारतीय साहित्य जगत के गौरव एवं कालजयी कवि स्व. श्रीकांत वर्मा की स्मृति में आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके सुपुत्र एवं शिवसेना शिंदे ग्रुप (NDA एलायंस) के राष्ट्रीय मुख्य समन्वयक डॉ. अभिषेक वर्मा अपने परिवार सहित बिलासपुर पहुंचे।

कार्यक्रम में डॉ. वर्मा ने छत्तीसगढ़ भवन के समीप स्थापित स्व. श्रीकांत वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा –

काफी समय बाद मैं और मेरा परिवार बिलासपुर पहुंचे हैं। यह दौरा कोई राजनीतिक दौरा नहीं है, बल्कि पिता स्व. श्रीकांत वर्मा जी की श्रद्धांजलि के अवसर पर हम सभी यहां उपस्थित हुए हैं। दिसंबर माह तक मेरा पुनः बिलासपुर आगमन रहेगा। बिलासपुर के विकास के लिए वर्मा ट्रस्ट 10 एकड़ जमीन पर कई योजनाओं का शुभारंभ करेगा।

श्रद्धांजलि सभा के उपरांत डॉ. वर्मा ने पत्रकारों से सौहार्द्रपूर्ण संवाद भी किया और श्रीकांत वर्मा की स्मृतियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सभी से सहभागी बनने का आह्वान किया। 



Post a Comment

0 Comments