कोटा पुलिस की कार्रवाई — जुआ खेलते 5 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए, नकद ₹2620 और ताश की गड्डी जब्त

कोटा पुलिस की कार्रवाई — जुआ खेलते 5 आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए, नकद ₹2620 और ताश की गड्डी जब्त

बिलासपुर कोटा:  थाना कोटा पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा और आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कोटा क्षेत्र के देवरिहापारा में दबिश देकर 5 जुआरियों को मौके से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर 2025 को पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग देवरिहापारा में 52 पत्ती ताश से रुपए-पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई को देखकर कुछ जुआरी मौके से भाग निकले, जबकि 5 जुआरियों को मौके से पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से ₹2620 नकद, 52 पत्तियों की ताश की गड्डी और एक बोरी की फट्टी बरामद की है।

मौके पर पकड़े गए आरोपी इस प्रकार हैं — 1. शैलेन्द्र खुसरो पिता शिवनारायण खुसरो (23 वर्ष), निवासी पडावपारा कोटा 2. राजा कश्यप पिता राममिलन (29 वर्ष), निवासी बोईरखोली कोटा 3. प्रमोद ध्रुव पिता जनकराम ध्रुव (25 वर्ष), निवासी देवरिहापारा कोटा 4. नारायण केंवट पिता भगत केवट (31 वर्ष), निवासी देवरिहापारा कोटा 5. दुर्गेश निषाद पिता अर्जुन निषाद (25 वर्ष), निवासी देवरिहापारा कोटा, जिला बिलासपुर सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2), जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की गई है। थाना कोटा पुलिस ने बताया कि अवैध जुआ, सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments