स्वदेशी से आत्मनिर्भरता की राह — बिलासपुर में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन संपन्न

स्वदेशी से आत्मनिर्भरता की राह — बिलासपुर में भाजपा का आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन संपन्न

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा बिलासपुर द्वारा “आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” को लेकर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन का आयोजन स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल उपस्थित रहे।

अमर अग्रवाल ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि — स्वदेशी केवल आर्थिक नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आत्मा का हिस्सा है। अब विदेशी वस्तुओं के बजाय हमें अपनी जड़ों को पहचानना होगा। योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प, परंपरागत उद्योग आज पूरी दुनिया में भारतीय पहचान के प्रतीक बन चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का जो आह्वान किया है, वह आज ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्टार्टअप इंडिया’, ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे अभियानों के रूप में हमारे सामने है।

“अब स्वदेशी का अर्थ केवल खादी या दीये तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह मिसाइल से लेकर सेमीकंडक्टर तक, और भारतीय भाषाओं से लेकर विश्वस्तरीय उद्योगों तक फैल चुका है,” अग्रवाल ने कहा।

विधायक ने यह भी कहा कि — कोरोना काल में जब पूरा विश्व वैक्सीन के लिए कतार में था, तब भारत ने न केवल अपनी 140 करोड़ जनता की सुरक्षा की बल्कि 100 से अधिक देशों को वैक्सीन देकर वैश्विक नेतृत्व का परिचय दिया। हमें समझना होगा कि देश का भविष्य ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेड बाय इंडियंस’ में ही है। उन्होंने जनता से “वोकल फॉर लोकल” बनने और अपने उद्योग, कारीगर तथा किसानों का समर्थन करने का आह्वान किया

सम्मेलन में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ने प्रस्तावना रखते हुए कहा —

“आइए, हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा लें कि हम स्वदेशी अपनाएंगे और गर्व से कहेंगे — यह स्वदेशी है। हमारा लक्ष्य है कि हर घर में स्वदेशी की अलख जले और गली-गली में आत्मनिर्भर भारत का संदेश पहुंचे।”

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर महापौर पूजा विधानी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष गुलशन ऋषि, सभापति विनोद सोनी, जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह भोगल, जिला मंत्री चंदना गोस्वामी, चंद्रप्रकाश बाजपेयी, किशोर राय, दुर्गेश पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कश्यप, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनोज सोनी, विजय यादव, दीपक साहू, शेखर पाल, आशुतोष शर्मा, मनीश गुप्ता, निरजा सिन्हा, धीरेन्द्र केशरवानी, मनीश अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, युसूफरजा बरकाती, महेश चंद्रिकापुरे, अनुज टंडन, उमेश यादव, अमित तिवारी, प्रकाश यादव, जयश्री चौकसे, संदीप दास, देवेश खत्री, प्रबीरसेन गुप्ता, रिंकू मित्रा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments