मुंगेली में कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान शुरू

मुंगेली में कांग्रेस का “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान शुरू

मुंगेली से रजनीश सिंह की रिपोर्ट 

मुंगेली – छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय जांगिड़ ने आज मुंगेली जिले में कांग्रेस के “वोट चोर गद्दी छोड़” हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आम जनता और व्यापारियों को इस अभियान के उद्देश्य से अवगत कराते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी फार्म में हस्ताक्षर करवाए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम वर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। गौरतलब है कि बिहार से गूंजा “वोट चोर गद्दी छोड़” का नारा अब पूरे देश में फैलता जा रहा है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले में आज से इस अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत पड़ाव चौक से की गई, जो बालानी चौक, गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड होते हुए सामुदायिक भवन तक पहुंचा। अभियान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता से संपर्क कर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा दिए गए नारे “वोट चोर गद्दी छोड़” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।

इस अवसर पर विजय जांगिड़ ने कहा —

“हमारे नेता का दिया गया नारा जनता की आवाज़ है। आने वाले बिहार चुनाव में जनता अपने वोट की चोरी का जवाब जरूर देगी।”

वहीं जिलाध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने कहा —

“यह हस्ताक्षर अभियान अब जिले के सभी ब्लॉकों और गांवों में चलेगा। जनता अब वोट चोरों को जवाब देने के लिए तैयार है।”

अभियान में थानेश्वर साहू, संजीत बनर्जी, आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्याम जायसवाल, रोहित शुक्ला, दिलीप बंजारा, स्वतंत्र मिश्रा, संजय यादव, कौशल सिंह क्षत्रिय, अभिलाष सिंह, सागर सोलंकी, सूरज यादव, कुलदीप पाटले, श्रवण सोनकर, इंद्रजीत कुर्रे, अरसद खोखर, संजय ठाकुर, राजा ठाकुर, लक्की गर्ग, विष्णु खांडे, राम तलरेजा, महेंद्र यादव, लोक राम साहू, अरविंद वैष्णव, दीपक गुप्ता, उर्मिला यादव, अनीता विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments