वोकल फॉर लोकल’ से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार : भूपेंद्र सवन्नी

वोकल फॉर लोकल’ से आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार : भूपेंद्र सवन्नी

देश आत्मनिर्भर की ओर : भूपेंद्र सिंह सवन्नी

रिपोर्ट : रजनीश सिंह, मुंगेली

मुंगेली – छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में लागू की गई जीएसटी क्रांति और आयकर दरों में ऐतिहासिक छूट से देश में व्यापार सुगमता और कर सरलीकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य है — “विकसित भारत” और 150 करोड़ नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाना। सवन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना काल में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का मंत्र दिया था। यह केवल एक अभियान नहीं, बल्कि देशभक्ति की अभिव्यक्ति है। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान शुरू किया गया है, जो 25 सितंबर पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती से 25 दिसंबर अटल जी की जयंती तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन, संकल्प रथ यात्रा, जैसी कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, ताकि ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश हर भारतीय तक पहुँचे। सवन्नी ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में स्वदेशी और नवाचार को नई ऊँचाइयाँ मिली हैं — रक्षा, अंतरिक्ष, वैक्सीन और स्टार्टअप्स हर क्षेत्र में भारत की पहचान मजबूत हुई है। उन्होंने बताया कि रक्षा क्षेत्र में भारत अब आयातक नहीं, निर्यातक देश बन चुका है। साल 2014-15 में जहां रक्षा निर्यात ₹1,941 करोड़ था, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर ₹23,622 करोड़ पहुँच गया है। भारत आज तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है, जिससे 17 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार मिला है और 100 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियाँ आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक हैं।

सवन्नी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी ने ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ की नीति पर चलते हुए गरीब, किसान, महिला और मध्यम वर्ग को लाभ पहुँचाया है।”

जीएसटी सुधार के बाद बाजारों में उत्साह देखते हुए उन्होंने कहा कि “लोगों में जीएसटी 2.0 और स्वदेशी उत्पादों को लेकर जबरदस्त जोश है।”

पत्रकारों द्वारा बिजली बिल और उद्योग से जुड़े प्रश्नों पर सवन्नी ने कहा —

सरकार प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से फ्री बिजली की दिशा में काम कर रही है। औद्योगिक विकास के लिए नई नीति लागू है और सोलर प्लांट सहित लोकल लोगों को बढ़ावा देने की दिशा में काम जारी है।

प्रेसवार्ता में उपस्थित रहे — विधायक पुन्नूलाल मोहले, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश शुक्ला, जिला भाजपा अध्यक्ष दीनानाथ केशरवानी, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के संभाग प्रभारी रामदेव कुमावत, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेश पाठक, जिला महामंत्री गुरमीत सलूजा, जिला प्रभारी रवि शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी सुनील पाठक, कार्यालय मंत्री कोटूमल दादवानी, रामशरण यादव एवं पत्रकार गण।

“हर घर स्वदेशी – घर-घर स्वदेशी” के संकल्प के साथ भारत आत्मनिर्भरता की ओर निरंतर अग्रसर है।


Post a Comment

0 Comments