नाबालिग बालिका की फेक इंस्टाग्राम आईडी को मुंगेली पुलिस ने कराया बंद
मुंगेली से रजनीश सिंह की रिपोर्ट
मुंगेली — पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चल रहे जागरूकता अभियान “पहल” के तहत एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए मुंगेली पुलिस ने नाबालिग बालिका की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी को त्वरित कार्रवाई कर बंद कराया। आज दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को एक नाबालिग बालिका थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पहुँची और शिकायत की कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम से फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने बालिका को लेकर सायबर सेल मुंगेली पहुँची, जहाँ तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त फेक आईडी को इंस्टाग्राम पर रिपोर्ट कर बंद कराया गया। बालिका ने बताया कि वह मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान “पहल” से प्रेरित होकर हिम्मत जुटाकर पुलिस के पास पहुँची। पुलिस की तत्परता से प्रभावित होकर बालिका व उसके परिजनों ने मुंगेली पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा कि “पहल अभियान के माध्यम से स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, अस्पताल, सार्वजनिक स्थल व हाट-बाजारों में लगातार सायबर फ्रॉड, नशा और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।”
मुंगेली पुलिस की अपील: सभी नागरिक अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, स्नैपचैट, टेलीग्राम आदि को प्राइवेट रखें और टू-स्टेप वेरिफिकेशन अवश्य चालू करें। किसी भी अनजान लिंक या .apk फाइल को डाउनलोड न करें।
सायबर फ्रॉड से सुरक्षित व सतर्क रहें — यही सच्ची जागरूकता है।

0 Comments