मंगल परिवार बिल्हा की अनोखी पहल — 50 सरकारी स्कूलों को दिए गए एलईडी टीवी सेट
बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित मंगल परिवार ने एक बार फिर समाज सेवा का उदाहरण पेश किया है। शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देते हुए परिवार के प्रमुख सुरेश मंगल ने बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अग्रवाल को 50 नग क्राउन कंपनी के एलईडी टीवी सेट सौंपे हैं। ये सभी टीवी सेट बिलासपुर जिले के 50 सरकारी स्कूलों में लगाए जाएंगे। मंगल परिवार की इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूलों के बच्चों को डिजिटल एजुकेशन से जोड़ना है ताकि वे आधुनिक तकनीक के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस पहल से गरीब और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी नई तकनीक से सीखने का अवसर मिलेगा टीवी सेट सौंपने के अवसर पर सुरेश मंगल के साथ परिवार के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। जिले में इस सामाजिक पहल की व्यापक सराहना की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह कदम प्रदेश में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने में एक प्रेरणादायक भूमिका निभाएगा। मंगल परिवार बिल्हा पिछले कई दशकों से सेवा और रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहा है। विशेषकर शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में परिवार का योगदान उल्लेखनीय रहा है। इसी परिवार द्वारा बिल्हा शहर में एक भव्य मंगल भवन धर्मशाला का निर्माण भी कराया गया है, जो सामाजिक, वैवाहिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए बहुत ही कम शुल्क पर आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाती है। इस भवन से बिल्हा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने आयोजनों के लिए बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जिससे यह भवन स्थानीय लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुआ है। मंगल परिवार की यह पहल न केवल जिले के लिए प्रेरणास्रोत है, बल्कि पूरे प्रदेश में समाजसेवा की नई मिसाल कायम कर रही है।
0 Comments