जल जीवन मिशन : मुख्य अभियंता ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण कार्यों को शीघ्र पूरा कर त्वरित जल प्रदाय के दिए निर्देश
मुंगेली से रजनीश सिंह की रिपोर्ट
मुंगेली 25 अक्टूबर 2025// लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री संजय सिंह ने मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान जल जीवन मिशन के तहत संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूर्ण कर प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मुख्य अभियंता ने इस दौरान लोरमी विकासखंड के ग्राम खुड़िया में निर्माणाधीन वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, जेड बी आर, एम बी आर एवं फिल्टर बेड का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया तथा निर्माण की गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों के पालन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि गांवों में समय पर जल प्रदाय शीघ्र प्रारंभ हो।
इसके पश्चात मुख्य अभियंता श्री सिंह ने मुंगेली विकासखंड के ग्राम छाता में निर्माणाधीन जेड बी आर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर उपस्थित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य शासन का उद्देश्य “हर घर नल से जल” उपलब्ध कराना है, इसलिए किसी भी स्तर पर विलंब या गुणवत्ता में समझौता स्वीकार्य नहीं होगा। निरीक्षण उपरांत श्री सिंह ने खंड कार्यालय में विकासखंडवार समीक्षा बैठक लेकर लंबित कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को प्राथमिकता से पूर्ण करें, ताकि आमजन को शीघ्र पेयजल की सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों की सतत मॉनिटरिंग और स्थल निरीक्षण के माध्यम से गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री कुंदन राणा, पथरिया एसडीओ श्री सुधाकर सोनकुशरे, मुंगेली एसडीओ श्री आशीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।





0 Comments