लोरमी से बड़ी खबर — हत्या के प्रयास के आरोपियों को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोरमी से बड़ी खबर — हत्या के प्रयास के आरोपियों को लोरमी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन में लोरमी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना लोरमी क्षेत्र के ग्राम पेण्ड्री तालाब (टेकनपारा) में धारदार हथियार से हमला कर हत्या के प्रयास करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से चाकुनुमा हथियार, लोहे की रॉड और डंडा जब्त किया है।

21 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच, प्रार्थिया जमुना बाई दिवाकर निवासी टेकनपारा पेण्ड्रीतालाब ने थाना लोरमी में रिपोर्ट दर्ज कराई।

उन्होंने बताया कि उनके पति प्रीतम दिवाकर के घर के सामने बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। इसी दौरान राजकुमार घृतलहरे अपने चाचा नीलकुमार के साथ वहां से गुजरे और बच्चों को रोका। इस बात पर विवाद हुआ, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई।

कुछ देर बाद राजकुमार ने यह बात अपने पिता दिलीप घृतलहरे को बताई। पुरानी रंजिश के चलते राजकुमार, दिलीप, नीलकुमार, देवकुमार और एक विधि से संघर्षरत बालक ने मिलकर लोहा की रॉड, डंडा और चाकुनुमा हथियार लेकर प्रीतम दिवाकर के घर में जबरन घुसकर हमला कर दिया।

हमले में प्रीतम दिवाकर गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव करने आई जमुना बाई, ओमप्रकाश दिवाकर, उमेश दिवाकर और नरेन्द्र दिवाकर को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोपियों ने घर के बाहर खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की।

रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 586/25 धारा 296, 351(2), 115(2), 333, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसपी भोजराम पटेल ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी और बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और डीएसपी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में विवेचना की गई। जांच के दौरान आरोपियों पर धारा 191(2), 191(3), 190, 118(1), 324(5), 109 बीएनएस भी जोड़ी गई।

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। उनके कब्जे से डंडा, लोहे की रॉड और चाकूनुमा हथियार जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपी

1. राजकुमार घृतलहरे पिता दिलीप घृतलहरे (उम्र 23 वर्ष)

2. दिलीप कुमार घृतलहरे पिता मोहितराम घृतलहरे (उम्र 42 वर्ष)

3. नीलकुमार घृतलहरे पिता मोहितराम घृतलहरे (उम्र 30 वर्ष)

4. देवकुमार घृतलहरे पिता दिलीप कुमार घृतलहरे (उम्र 19 वर्ष)

सभी निवासी – बांधा चौकी, जूनापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर

चारों आरोपियों को 23 अक्टूबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

एक विधि से संघर्षरत बालक की तलाश जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक अखिलेश कुमार वैष्णव (थाना प्रभारी लोरमी), उप निरीक्षक सुंदरलाल गोरले, सउनि. राजकुमारी यादव, प्रआर. शेषनारायण कश्यप, आर. देवीचंद नवरंग, धर्मेन्द्र यादव, गणेश ध्रुव एवं कवि टोप्पो की भूमिका सराहनीय रही।

घटना का वीडियो यहां देखे....



Post a Comment

0 Comments