टाइगर जयराम महतो की हुंकार से हिल रहा सत्ता गलियारा, जागे विधायक-मंत्री
झारखंड के कोयलांचल क्षेत्र में बदलाव की बयार चल पड़ी है और इसकी अगुवाई कर रहे हैं डुमरी विधायक व JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम कुमार महतो। जल, जंगल, जमीन और जनता के हक की लड़ाई में हमेशा अग्रणी रहे टाइगर जयराम महतो ने जिस तरह सुदामडीह में कोयला चोरी का खुलासा कर पूरे सिस्टम को झकझोर कर रख दिया, उसने यह साबित कर दिया कि जब जनप्रतिनिधि ईमानदारी और जोश के साथ मैदान में उतरते हैं, तो भ्रष्टाचार की जड़ें हिलने लगती हैं।
अब जनता की मांग है कि टाइगर जयराम महतो की तरह झरिया विधायक भी दामोदर नदी किनारे रेड करें, जहां बड़े पैमाने पर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। झरिया विधानसभा क्षेत्र के कई स्थानों पर दामोदर नदी से बालू की चोरी धड़ल्ले से हो रही है, लेकिन खनन विभाग, पुलिस प्रशासन, झरिया सीओ और झारखंड स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अब तक चुप्पी साधे हुए हैं, जिससे माफियाओं के हौसले और बुलंद हो रहे हैं।
डुमरी विधायक एवं JLKM के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम कुमार महतो जल, जंगल, जमीन और जनता के हक की लड़ाई में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। विधानसभा से लेकर सड़क तक, वे गरीबों की आवाज बनकर निडरता से भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते रहे हैं।
उनकी सच्ची और दमदार उपस्थिति का असर अब साफ दिख रहा है—वो विधायक और मंत्री जो पहले अपने क्षेत्र में कम ही दिखते थे, अब अचानक सक्रिय हो गए हैं। यह संकेत है कि पहले अंदर ही अंदर सब 'सेटिंग' हो जाया करती थी, लेकिन अब हालात बदल रहे हैं।
जयराम महतो की ईमानदार छवि और जनता के लिए उनकी लड़ाई ने सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है। उनकी एक-एक बात से कई नेताओं की नींद उड़ गई है। कोयलांचल अब बदलाव के दौर से गुजर रहा है, और इसकी अगुवाई कर रहे हैं टाइगर जयराम महतो।
जनता की अब राज्य सरकार से अपील है कि जिस तरह टाइगर जयराम महतो ने कोयला माफियाओं के खिलाफ बिगुल फूंका, उसी जोश और ईमानदारी से बालू माफियाओं पर भी शिकंजा कसा जाए। टाइगर की हुंकार ने जिस तरह नेताओं और अधिकारियों की नींद उड़ा दी है, उससे एक बात साफ है—अब कोयलांचल में अंदरखाने की 'सेटिंग' नहीं, बल्कि जनता के हक की लड़ाई चलेगी।

0 Comments