डॉ शिवानी झा के जन्मोत्सव पर श्री कृष्णा मातृ सदन में रक्तदान शिविर का आयोजन


रक्तदान से मनुष्य के शरीर में नई कोशिकाओं का निर्माण होता है, व्यक्ति स्वस्थ रहता है- डॉ शिवानी झा


कतरास: 04-04-2025
कतरास कोयलांचल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर शिवानी झा के जन्मोत्सव पर शुक्रवार को आर्य व्यायाम मंदिर एवं समर्पण एक नेक पहल संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कतरास बाजार स्थित श्री कृष्णा मातृ सदन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में राजीव कुमार सिंह, गौतम कुमार मंडल, डॉक्टर नेहा प्रियदर्शनी, डॉक्टर धीरज चौधरी, सोहन कुमार विश्वकर्मा, अश्विनी कुमार दुबे, नीरज कुमार सिंह, दीपक कुमार गुप्ता, अनंत श्री कृष्णा सहित 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्व निभाने का संदेश दिया।
इससे पहले डॉ विश्वनाथ चौधरी, डॉक्टर शिवानी झा, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, समर्पण एक नेक पहल संस्था के दीपेश चौहान आदि गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। आर्य व्यायाम मंदिर के अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की सहायता करना है। न्यूट्रीशन मनीषा मीनू ने बताया कि नियमित रक्तदान करने वाले लोग अधिक स्वस्थ रहते हैं। रक्तदान करने से शरीर में नई रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जिससे रक्त संचार बेहतर होता है और विभिन्न बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। 
डॉ शिवानी झा ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आज के युवा रक्तदान के प्रति जागरूक होंगे। कहा कि हर व्यक्ति 3 महीना में एक बार रक्तदान कर सकता है। वही समर्पण एक नेक पहल संस्था के दीपेश चौहान ने कहा कि यह जीवनदाई कार्य है।रक्तदान से आपका रक्त दूसरे में संचारित होगा इससे खुशी की बात और गर्व की बात क्या हो सकती है।
सभी रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ, मोमेंटो, अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित गणमान्य लोगों एवं अस्पताल के कर्मियों ने डॉक्टर शिवानी झा के जन्मदिन पर केक भी काटा। मौके पर आर्य व्यायाम शाला के संस्थापक सह महासचिव गुरुजी दुर्गाराम, सचिव रणधीर बर्मन, संगठन सचिव दीपक गुप्ता, सक्षम गुप्ता, मयंक कुमार गुप्ता, विशाल कुमार रवानी, अक्षय कुमार वर्मा, उदय सिंह, विनय सिंह, कृष्ण अग्रवाल, अवधेश गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, गौतम मंडल, शंकर चौहान, राणा प्रताप चौहान, दीपेश चौहान, डॉ मधुमाला, अंकित राजगड़िया, धीरज कुमार सिंह, मुन्ना झा, जयकांत प्रसाद सिंह , वीरेंद्र यादव, छोटेलाल, गीता देवी, सुनीता देवी, अविनाश कुमार, गोलू, समीर चक्रवर्ती, रानू देवी एवं मातृ सदन के सभी नर्स और स्टाफ मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments