धनबाद में चौकीदार बहाली को लेकर हंगामा! सेकंड लिस्ट जारी करने की मांग पर अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन



धनबाद: 08-04-2025
धनबाद जिले में चौकीदार पद पर सीधी नियुक्ति के तहत निकली 330 रिक्तियों में से अब तक केवल 247 पदों पर ही चयन प्रक्रिया पूरी हो सकी है। बाकी बचे 80 से अधिक पदों को भरने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि इस बहाली प्रक्रिया के लिए कुल 4517 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, जिसके बाद लिखित परीक्षा और शारीरिक जांच के उपरांत 30 जनवरी 2025 को मेधा सूची जारी की गई थी। सूची में 247 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था, जबकि शेष पद अब भी रिक्त हैं।
अभ्यर्थियों का कहना है कि जब रिक्तियां अभी भी मौजूद हैं, तो जिला प्रशासन को सेकंड लिस्ट जारी कर सभी पदों को भरना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है, जिससे अभ्यर्थियों की नाराजगी दूर हो सके।
धरने में शामिल युवाओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही सेकंड मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Post a Comment

0 Comments