सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई – ओडिशा से आ रही दो कारों से 30 किलो गांजा, ₹2.50 लाख नकद, 3 मोबाइल जब्त, 3 पुरुष व 1 महिला तस्कर गिरफ्तार
सकरी बिलासपुर: मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसते हुए सकरी पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कोटा रोड चोरभट्टी के समीप चेकिंग अभियान चलाया, जहां ओडिशा से आ रही दो संदिग्ध कारें — OD 17U 1372 और CG 10 BD 4999 — को रोका गया।
तलाशी के दौरान दोनों कारों से 30 किलोग्राम गांजा, ₹2,50,000 नकद, और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए। मौके पर से पुलिस ने कुल 4 आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनमें 3 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ में बेचने की योजना बना रहे थे।
जब्त सामग्री का विवरण:
दो कारें: OD 17U 1372 और CG 10 BD 4999
30 किलोग्राम अवैध गांजा, ₹2,50,000 नकद, 3 मोबाइल फोन
गिरफ्तार आरोपी: 3 पुरुष, 1 महिला
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
इस सफलता में थाना प्रभारी सकरी एवं उनकी टीम की तत्परता और कुशल रणनीति अहम रही।


Post a Comment
0 Comments