ई-समन ऐप के उपयोग को लेकर बिलासपुर में आयोजित हुआ विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम
पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को दिया गया डिजिटल प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण
बिलासपुर, 3 अगस्त 2025 —
जिले में न्यायिक कार्यवाहियों को अधिक प्रभावी और डिजिटल रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से आज बिलासापुर पुलिस लाइन स्थित बिलासागुड़ी में eSummons मोबाइल ऐप और पोर्टल के उपयोग को लेकर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह (IPS) तथा माननीय श्री वेंसेस्लास टोप्पो, 7th डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशंस जज, बिलासपुर द्वारा ई-समन ऐप के महत्व और कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारी, कोर्ट मोहर्रिर और समन आरक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायालय से समन की तामील प्रक्रिया को डिजिटल बनाना, समय की बचत करना, मैनपावर की दक्षता बढ़ाना और गलती की संभावना को न्यूनतम करना था।
एसएसपी श्री रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिसिंग में तकनीकी सशक्तिकरण समय की आवश्यकता है। ई-समन मोबाइल एप के ज़रिए समन की प्राप्ति से लेकर तामील और रिपोर्टिंग तक की प्रक्रिया पारदर्शी और सुसंगत हो सकेगी। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध, ई-साक्ष्य, ई-चालान, और अन्य डिजिटल दस्तावेजों की कार्यप्रणाली को पुलिसिंग के अभिन्न अंग के रूप में शामिल किया जा रहा है।
माननीय न्यायाधीश श्री टोप्पो ने ई-समन के माध्यम से समन प्राप्त करने, तामील करने और न्यायालय में रिपोर्ट भेजने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि इससे समन के वितरण में पारदर्शिता और जिम्मेदारी तय होगी।
इस अवसर पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी —
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जयसवाल
- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती अर्चना झा
- एएसपी (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे
- डीएसपी मुख्यालय श्रीमती रश्मित कौर चावला
- सीएसपी सरकंडा श्री सिद्धार्थ बघेल
- रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता
- के साथ-साथ सभी थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
न्यायालय की ओर से श्री बृजेंद्र सिंह (असिस्टेंट प्रोग्रामर) और श्री सूर्यकांत पांडेय (कंप्यूटर असिस्टेंट) की उपस्थिति में तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई।
ई-समन एप के इस प्रशिक्षण से न्यायिक प्रक्रियाओं की गति और पारदर्शिता को निश्चित रूप से नई दिशा मिलेगी।



Post a Comment
0 Comments