बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में बुज़ुर्ग महिला का आरोप – पोते-पोती को मारने की धमकी, ज़मीन हड़पने की साजिश

बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में बुज़ुर्ग महिला का आरोप – पोते-पोती को मारने की धमकी, ज़मीन हड़पने की साजिश

बिलासपुर छत्तीसगढ़: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वृद्ध महिला ने कुछ प्रभावशाली लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि रशीद बक्श और सोनू माली नामक लोगों ने उसके पोते नंदकुमार भारते और पोती सीमा जोशी को जान से मारने की धमकी दी है।

पीड़िता के अनुसार, उसे जबरदस्ती घर से उठाकर सकरी थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय ले जाया गया, जहां कोरे कागज पर हस्ताक्षर करवाए गए। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि उसने उनकी बात नहीं मानी, तो उसके पोते और पोती को खत्म कर दिया जाएगा।

महिला ने बताया कि वह अशिक्षित है और बीते 10 वर्षों से कुदुदण्ड सिविल लाइन, बिलासपुर में अपने पोते नंदकुमार के साथ निवास कर रही है। उनके स्वर्गीय पति मालिकराम जोशी के नाम पर सकरी क्षेत्र में खसरा नंबर 118/1, 118/2, 120/2, 120/3, 357/2 और 357/3 की कुल 1.76 एकड़ कृषि भूमि दर्ज है, जो अब उनके पोते और पोती के नाम पर है।

आरोप है कि सोनू माली और चंद्रकला दुबे ने उक्त भूमि को हड़पने की नीयत से महिला को अकलतरा ले जाकर विक्रय का इकरारनामा करवा लिया। जब इस घटना की जानकारी नंदकुमार ने अपने चचेरे भाई अमित भारते को दी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

इसके बाद आरोपियों ने फिर से नंदकुमार और सीमा को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि “अब कुदुदण्ड वाला मकान भी कब्जा लिया जाएगा।” महिला ने यह भी आरोप लगाया कि रशीद बक्श ने जातिसूचक गालियां दीं और धमकाते हुए कहा कि उसने पुलिस को खरीद लिया है।

बुज़ुर्ग महिला ने शासन और प्रशासन से अपील की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए उसके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।



Post a Comment

0 Comments