Type Here to Get Search Results !

रेलवे, एनएचएआई एवं अशोका बिल्डकॉन की लापरवाही के कारण हर रोज मौत से खेल रही है लोगों की जिंदगी


चार पहिया वाहन ने रेलवे लोक स्लाइड को मारा टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त
कतरास: 02-07-2025
धनबाद रेल मंडल अंतर्गत शाखाटांड रेल फाटक संख्या तीन, मंगलवार की रात लगभग 2 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन जिसका नंबर जेएच 10 सी क्यू 78 65 ने जोरदार टक्कर मारते हुए फाटक के लोक स्लाइड को क्षतिग्रस्त करते हुए फाटक में जाकर फंस गया। मिल रही जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी महुदा से धनबाद की ओर जा रही थी। गाड़ी के आगे का दोनों एयरबैग खुले होने से साफ पता चलता है कि गाड़ी अधिक रफ्तार में थी। स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसलिए कितने लोग घायल है इसकी भी सूचना नहीं मिल पाई है। इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
रेल संपत्ति नुकसान करने को लेकर स्कोर्पियो के मालिक के खिलाफ की का सकती है कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते हुए कतरास से रेलवे सुरक्षा बल के जवान मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ स्कॉर्पियो मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
गेटमैन ने घटना की सूचना रेलवे के वरीय पदाधिकारी को दिया। जिसके बाद धनबाद रेल मंडल रेलवे अधिकारी प्रदीप कुमार बुधवार की सुबह अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचकर मरमती कार्य को शुरू किए।
जिम्मेदार विभागों की लापरवाही के कारण हर रोज मौत से खेल रही है लोगों की जिंदगी
नेशनल हाईवे एनएच 32 फोर लेन सड़क का निर्माण अशोका बिल्डकॉन के द्वारा किया गया है। यह रोड फोरलेन होने के बावजूद शाखाट़ाड रेलवे फाटक के पास आकर सँकरी रोड (सिंगल लाइन) हो जाता है। जिसके कारण लोग समझ नहीं पाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाखाटांड़ फाटक में दुर्घटना आम बात हो गई है। यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है। हर रोज कई लाग की जिंदगी मौत से खेलती है। वही इस मामले में धनबाद के पूर्व डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया था की फाटक की चौड़ीकरण के लिए एनओसी दे दिया गया है, लेकिन नेशनल हाईवे 32 और अशोका बिल्डकॉन के बीच मामला फंसा हुआ है। इसलिए यह फाटक चौड़ा नहीं हो पा रहा है और लोग आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢