सकरी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा – एक की मौत, तीन घायल
बिलासपुर/सकरी। देर रात भरनी में हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में लोरमी निवासी विद्या तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। मृतका के पार्थिव शरीर को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण वाहन की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने में मदद की।
0 Comments