बिलासपुर: पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ों की ठगी – हीरा भागवानी पर गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर: पैसा डबल करने के नाम पर करोड़ों की ठगी – हीरा भागवानी पर गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

बिलासपुर। शहर में पैसा डबल करने का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्तूरबा नगर, सिंधी कॉलोनी निवासी हीरा भागवानी पर आरोप है कि उन्होंने वेस्टीज कंपनी के नाम का सहारा लेकर मीटिंग और प्रोग्राम आयोजित किए, लोगों को भ्रमित किया और भरोसा जीतने के लिए कुछ लोगों को शुरुआती छोटी-छोटी रकम वापस भी की।

पीड़ितों के अनुसार, आरोपी ने कहा कि निवेश की गई राशि मात्र 50 दिनों में दोगुनी होकर लौटेगी। इस झांसे में आकर लोगों ने लगातार ऑनलाइन भुगतान किए। 

कई ने राशि सीधे हीरा भागवानी के मोबाइल नंबर 9770103074 पर और उनकी पत्नी नायरा भागवानी के UPI,ID: nayrabhagwani1993@okhdfcbank (मोबाइल नंबर 7723821039) में ट्रांसफर की।

करीब एक माह पहले जब पीड़ित पैसे की वापसी के लिए पहुंचे तो आरोपी ने तीन महीने का समय मांगा, लेकिन अब उनका मोबाइल बंद है और घर पर ताला लटका हुआ है। आसपास के लोगों का कहना है कि यह कोई छोटा मामला नहीं बल्कि बड़े पैमाने पर लंबे समय से चल रहा ठगी का खेल है।

पीड़ितों ने सामूहिक रूप से सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और ठगे गए रुपये वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर जांच शुरू कर दी है और मामले का सच जांच में सामने आने की बात कही है। 

Post a Comment

0 Comments