बिलासपुर में भाजपा ने सेवा पखवाड़ा और कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए बैठक की
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यालय बिलासपुर में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्रेडा के अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी ने की, भूपेन्द्र सवन्नी ने कहा कि 25 सितंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर समस्त मंडलों एवं बूथों में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसके लिए प्रत्येक मंडल और बूथ में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को दोपहर 2 बजे आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत विषय पर संगोष्ठी लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में आयोजित की जाएगी, जिसमें अधिक से अधिक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुरोध किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, जिला महामंत्री सोमेश तिवारी, प्रदीप कौशिक, गुलशन ऋषि, पुनिता डहरिया, पेंगन वर्मा, अश्वनी शर्मा, अजीत सिंह भोगल, देवेन्द्र कौशिक, रानू सिदार, सुक्रीता लहरे, रितेश अग्रवाल, चंदना गोस्वामी, लक्ष्मीनारायण कश्यप, शैलेन्द्र यादव, देवेन्द्र पाठक, राकेश लालवानी, मनोज सोनी, एसश्री निवास राव, उमाशंकर कश्यप, लव श्रीवास, इन्द्रजीत क्षत्री, रवि मेहर, विनोद यादव, रामकुमार निर्मलकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


0 Comments