एसपी भोजराम पटेल की “पहल” से 40 हजार विद्यार्थियों को मिली मन की समस्याओं से आज़ादी
मुंगेली से रजनीश सिंह की रिपोर्ट
मुंगेली। जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के नेतृत्व में संचालित “पहल” अभियान ने एक नई मिसाल कायम की है। इस अनोखे अभियान के माध्यम से अब तक जिले के 130 शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के करीब 40 हजार विद्यार्थियों को अपनी मन की समस्याओं से मुक्ति मिली है। “पहल” अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते अपराधों और कुरीतियों से बच्चों को बचाना और उन्हें एक सुरक्षित, आत्मविश्वासी वातावरण प्रदान करना है। कार्यक्रम के दौरान स्वयं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल विद्यालयों में पहुंचकर विद्यार्थियों की बातों को ध्यान से सुनते हैं और तत्काल समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही भी करते हैं।अभियान के तहत गठित “पहल टीम” बच्चों की मन की बात सुनने, उनके विचार साझा करने और मानसिक रूप से सशक्त बनाने पर काम कर रही है। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। बच्चे अब निडर होकर अपने आसपास होने वाली आपराधिक गतिविधियों और सामाजिक समस्याओं की जानकारी साझा कर रहे हैं। हर थाने में स्थापित “पहल विंडो” बच्चों के लिए अपनी समस्याओं को सुरक्षित रूप से साझा करने का माध्यम बन चुकी है। थाना प्रभारियों द्वारा बच्चों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर उन्हें सरलता से समझाया जाता है, जिससे बच्चों के चेहरों पर आत्मविश्वास और मुस्कान लौट आई है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का कहना है कि — “पहल अभियान का मकसद बच्चों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना है, ताकि वे समाज के भय से मुक्त होकर अपने सपनों को साकार कर सकें। मुंगेली जिले में “पहल” अभियान अब एक संवेदनशील पुलिसिंग की पहचान बन चुका है, जिसने बच्चों के मन में छिपे डर को खत्म कर उन्हें स्वतंत्रता, संवाद और आत्मबल की नई दिशा दी है।


0 Comments