प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घरों में पहुंची सूरज की रोशनी — प्रेम कुमार मिश्रा बने जिले के प्रेरणास्रोत

प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना से घरों में पहुंची सूरज की रोशनी — प्रेम कुमार मिश्रा बने जिले के प्रेरणास्रोत

मुंगेली से रजनीश सिंह की रिपोर्ट

मुंगेली। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना से अब आम नागरिकों के घरों में सूर्य की किरणों से रोशनी फैल रही है। जिले के लोरमी नगर के निवासी प्रेम कुमार मिश्रा इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उनके घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता वाला सोलर पैनल स्थापित किया गया है, जिससे अब उनका घर पूरी तरह सौर ऊर्जा से रोशन हो रहा है। प्रेम कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय पोर्टल के माध्यम से योजना के लिए आवेदन किया था। आवेदन स्वीकृत होने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा अग्रसेन वार्ड क्रमांक 08, लोरमी स्थित उनके मकान पर सोलर पैनल की स्थापना की गई। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना हमारे जैसे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है। अब सूरज की रोशनी से घर रोशन करना सपना नहीं, हकीकत बन गया है। उन्होंने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित कर रही है।गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना केंद्र सरकार की ग्रीन एनर्जी पहल का एक अहम हिस्सा है। इसके तहत नागरिकों को सौर ऊर्जा अपनाने पर आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है। इससे न केवल बिजली बिलों में भारी कमी आती है, बल्कि स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को भी प्रोत्साहन मिलता है।

योजना के तहत

01 किलोवाट के रूफटॉप सिस्टम पर ₹45,000,

02 किलोवाट पर ₹90,000,

और 03 किलोवाट पर ₹1,08,000 तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के निर्देशानुसार बैंकों द्वारा कम ब्याज दर पर आसान किश्तों में ऋण सुविधा भी दी जा रही है, जिससे आम नागरिक उत्साहपूर्वक इस योजना से जुड़ रहे हैं। जिले के प्रेम कुमार मिश्रा जैसे लाभार्थी अब ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में उदाहरण बन रहे हैं — जो यह संदेश दे रहे हैं कि “सूरज की रोशनी से घर रोशन करना अब हर आमनागरिक के लिए संभव है।” 

Post a Comment

0 Comments