बिलासपुर से बड़ी खबर — पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, बेटे ने किया सनसनीखेज खुलासा
बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र के ग्राम खुज़री नवागांव के पड़ावपारा में रविवार- सोमवार की दरम्यानी रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बेटे ने अपने ही पिता की बांस की लाठी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी मनमोहन भारद्वाज, निवासी बिनौरी पड़ावपारा, खजुरी नवागांव ने पुलिस को बताया कि वह वार्ड क्रमांक 3 का पंच है। सोमवार की सुबह करीब 4 बजे जब वह टहलने के लिए निकला, तो गांव का ही टिल्ली उर्फ राजेश यादव मिला और उसने मनमोहन को अपने घर बुलाया। जब वह राजेश के घर पहुँचा, तो बरामदे में राजेश का पिता हरू उर्फ हर प्रसाद यादव खून से लथपथ अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। पूछताछ करने पर राजेश ने बताया कि रात में किसी बात को लेकर पिता से विवाद हुआ था। गुस्से में आकर उसने बांस की लाठी से पिता की पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों और ग्रामीणों ने घायल को 108 एंबुलेंस से सिम्स अस्पताल बिलासपुर पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुँची, पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी पुत्र राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ धारा 103(1)-BNS (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गांव में इस घटना से मातम छा गया है। ग्रामीणों के अनुसार, पिता-पुत्र के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे, लेकिन इतनी बड़ी वारदात की किसी ने कल्पना नहीं की थी।

0 Comments