Type Here to Get Search Results !

सरकंडा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में युवक की मौत — शराब पीने के बाद सड़क किनारे मिला शव, जांच में जुटी सरकंडा पुलिस

सरकंडा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में युवक की मौत — शराब पीने के बाद सड़क किनारे मिला शव, जांच में जुटी सरकंडा पुलिस


बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के अमरैया चौक में उस समय हड़कंप मच गया जब सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान दादू देवांगन, निवासी मुलमुला (बेमेतरा) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि उसके परिजन भूकंप अटल आवास में रहते हैं, जिसके चलते वह अक्सर इसी इलाके में आता-जाता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दादू देवांगन दोपहर में अमरैया चौक के पास बैठकर शराब पी रहा था। शाम होते ही वह संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। प्रारंभिक जांच में अधिक शराब सेवन से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि मृतक के साथ आखिरी बार कौन लोग थे और क्या किसी प्रकार का विवाद हुआ था।

घटना के बाद इलाके में सनसनी और दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने देर रात गश्त और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।


सरकंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 

Post a Comment

0 Comments

POWER NEWS 24 BHARAT™

“आपकी आवाज़, आपकी खबर — हर सच के साथ”


समाचार एवं विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करें

📲 WhatsApp: 7739000835
Call: 9953763334 | +91 97526 08004
Email: powernews24.live@gmail.com


🏢 प्रधान कार्यालय:
पुराना बस स्टैंड, बिलासपुर (छ.ग.)
पिन – 495112

📰 🎥 📡 📢