बिलासपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: दो बाइक आमने-सामने भिड़ीं, एक की मौत — एक गंभीर हालत में सिम्स रेफर, पहचान अज्ञात
दुलाल मुखर्जी | POWER NEWS 24 BHARAT
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत खमतराई तालाब के पास दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और आमने-सामने टकराने के बाद सड़क पर दूर तक घिसट गईं। हादसे की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायल को तत्काल सिम्स अस्पताल रेफर किया। घायल की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त बाइक बरामद की है, जिसका नंबर CG 10 AM 0162 बताया गया है। दूसरी बाइक भी जब्त कर ली गई है, जिसके नंबर की पुष्टि की जा रही है। फिलहाल मृतक और घायल दोनों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है ताकि जल्द से जल्द पहचान सुनिश्चित की जा सके।
सरकंडा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार आर्य ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में रफ्तार पर नियंत्रण और सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।




Post a Comment
0 Comments